आगरा एयरपोर्ट और कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. पुलिस को यह धमकी एक ईमेल के जरिए 30 जुलाई को मिली थी. धमकी के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी और ईमेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी. 1 अगस्त को पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने ईमेल अपने पड़ोसी की मेल आईडी से भेजा था, क्योंकि वो उसकी बहन को परेशान करता था.
आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी 'बहन का बदला' लेने के लिए दी गई थी
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने ईमेल अपने पड़ोसी की मेल आईडी से भेजा था. क्योंकि वो उसकी बहन को परेशान करता था.

इंडिया टुडे से जुड़े सिराज क़ुरैशी की रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 जुलाई को यूपी पुलिस के पास डायल 112 पर कॉल आया. फोन करने वाले ने बताया कि 3 अगस्त को कोई अनजान व्यक्ति 50 किलो RDX से आगरा एयरपोर्ट और कैन्ट रेलवे स्टेशन को उड़ा देगा. इसी अनजान व्यक्ति ने DGP ऑफिस लखनऊ की आधिकारिक मेल आईडी पर ईमेल भी भेजा. इस मेल में भी आगरा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई. 1 अगस्त को उसे धर लिया गया.
आगरा सिटी DCP सूरज राय ने आजतक से बातचीत में बताया कि आरोपी का नाम गोपेश है. राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला है. गोपेश के पास से पुलिस ने 3 फ़ोन बरामद किए हैं. DCP ने आगे बताया,
"गोपेश ने पूछताछ में बताया है कि उसका पड़ोसी उसकी बहन को परेशान करता है. सोशल मीडिया और फ़ोन पर मैसेज़ करता है. इसलिए गोपेश ने उसे फंसाने के लिए उसका मोबाइल फ़ोन चोरी किया. एक मैसेज़ ड्राफ्ट किया. उसके फ़ोन में एक ईमेल आईडी बनाई और पुलिस को भेज दी."
DCP ने आगे बताया कि आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसने यूपी पुलिस को मेल इसलिए भेजा था क्योंकि यहां कार्रवाई जल्द से जल्द होती है. आरोपी ने उत्तर प्रदेश के अलावा एक दो जगह और मेल किया था.
वीडियो: लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में RDX का इस्तेमाल हुआ, ISI के शामिल होने की आशंका जताई गई