The Lallantop

मृणाल सेन को कुछ नहीं हुआ, ट्विटर ने भांग खा रखी है

फिर एक अफवाह, इस बार ट्विटर वालों ने फिल्म डायरेक्टर मृणाल सेन को मार डाला.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
मेरी जिंदगी बस यही बताते हुए गुजर जाएगी कि फेसबुक-ट्विटर पर क्या झूठ चल रहा है. नया हौफा फैला कि मृणाल सेन नहीं रहे. फिर पता चला फर्जी खबर है. उनके घरवाले बताए भले चंगे हैं. घर में चाय पी रहे हैं. https://twitter.com/ANI_news/status/748370167223226369 अमिताव घोष एक बड़के राइटर हैं. वो बड़े दुखी हो गए ट्वीट पर ट्वीट दिए जा रहे थे कि बड़ी अपूरणीय क्षति टाइप्स हो गई है. amitav और तो और वेबसाइट्स ने स्टोरी भी कर डाली थी. mrinal लोग ट्वीट पर ट्वीट कर दुःख जता रहे थे. tweet फिर फैमिली तरफ से आया कि ऐसा कुछ नहीं है वो ठीक ठाक हैं और घर में हैं. चाय पी रहे हैं. ये ट्विटर वाले ही हैं जो अभुआए पड़े हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement