पाकिस्तान में इमरान खान को लेकर हंगामा मचा हुआ है. अफवाहें हैं कि इमरान खान शारीरिक रूप से ठीक नहीं हैं. इस बीच पाकिस्तान की एक जेल है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. ये है रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल. 142 साल पुरानी इस जेल में खूंखार अपराधियों, आतंकियों के अलावा वहां के कई बड़े नेताओं को रखा जा चुका है. और इसी जेल में हैं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान. खबरें आईं कि इमरान खान के साथ सब कुछ ठीक नहीं है.
इमरान को जिस अदियाला जेल में रखा, उसकी कहानी, पाक आर्मी अपने दुश्मनों को यहीं क्यों रखती है?
Pakistan में प्रधानमंत्रियों का जेल जाना कोई नई बात नहीं है. Adiala Jail में ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को फांसी पर लटका दिया गया था. इसी जेल में नवाज शरीफ, यूसुफ रजा गिलानी, शाहिद खाकान जैसे प्रधानमंत्री और वर्तमान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भी रखा जा चुका है. अब इसी जेल में Imran Khan को रखा गया है.


रावलपिंडी के इस जेल को पाकिस्तान की सबसे कुख्यात जेल माना जाता है. इसका एक नाम रावलपिंडी जिला जेल भी है. 142 सालों में 4 बार इस जेल की जगह बदली जा चुकी है. शुरुआती दिनों में ये जेल कमेटी चौक, तेली मोहल्ला रोड के पास हुआ करती थी. फिर ये जेल जुडीशियल कॉम्प्लेक्स के पास शिफ्ट हुई. अगले 104 सालों तक जेल यहीं रही. ब्रिटिश राज के दौरान अंग्रेजों ने इस जेल का इस्तेमाल स्वतंत्रता सेनानियों को कैद करने के लिए किया. जेल के पास मौजूद कब्रिस्तान में आज भी कई स्वतंत्रता सेनानी दफन हैं.
प्रधानमंत्री को फांसी पर लटका दिया गयापाकिस्तान में प्रधानमंत्रियों का जेल जाना कोई नई बात नहीं है. लेकिन फांसी पर लटकाना एक नई बात है. इसी जेल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को फांसी पर लटका दिया गया. इसी जेल में नवाज शरीफ, यूसुफ रजा गिलानी, शाहिद खाकान जैसे प्रधानमंत्री और वर्तमान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भी रखा जा चुका है. मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तक इस जेल में कैद रह चुके हैं.
यह जेल न सिर्फ हाई प्रोफाइल नेताओं, बल्कि खूंखार आतंकियों का ठिकाना भी रह चुकी है. 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड, लश्कर कमांडर जकी-उर-रहमान-लखवी के साथ 8 संदिग्ध यहीं रखे गए थे. एनडीटीवी के मुताबिक जिन कैदियों को फांसी की सजा हो जाती है, आखिरी दिनों में उन्हें यहीं रखा जाता है. यानी कुल मिलाकर देखें तो ये वो जगह है जहां पाकिस्तानी मिलिट्री लीडरशिप अपने विरोधियों के अलावा सिर्फ खूंखार अपराधियों को रखती है.
आपको बता दें कि रावलपिंडी में पाकिस्तान का मिलिट्री हेडक्वार्टर भी है. लिहाजा बताने की जरूरत नहीं कि ये जेल डायरेक्ट मिलिट्री की निगरानी में रहती है. और इसलिए ही आर्मी अपने सबसे कट्टर दुश्मनों को यहां रखती है, जिससे उनपर अच्छे से नजर रखी जा सके.
इमरान खान की कैदक्रिकेटर से नेता और फिर प्रधानमंत्री बने इमरान खान को अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पीएम की कुर्सी से हटा दिया गया. इमरान समर्थक इस तख्तापलट के पीछे पाकिस्तानी सेना का हाथ बताते हैं. इमरान खान अगस्त 2023 से इसी जेल में कैद हैं. तोशाखाना मामले में गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हो चुके हैं.
इमरान खान को लंबे समय से अपने परिवार और वकीलों से मिलने से रोक दिया गया है. इमरान अगस्त 2023 से जेल में हैं और भ्रष्टाचार के आरोप में 14 साल की सजा काट रहे हैं. उनके परिवार और पार्टी के सदस्यों ने मुलाकात की मांग को लेकर हाल के दिनों में अदियाला जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल 27 नवंबर को इमरान से मिलने जेल गया, लेकिन अधिकारियों ने फिर से उन्हें मिलाने से इनकार कर दिया.
इमरान खान के बेटे कासिम खान ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा,
मैं यह साफ कर दूं कि पाकिस्तानी सरकार और उसके आकाओं को मेरे पिता की सुरक्षा और इस अमानवीय अलगाव के हर परिणाम के लिए कानूनी, नैतिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया जाएगा. मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय, वैश्विक मानवाधिकार संगठनों और हर लोकतांत्रिक आवाज से तत्काल हस्तक्षेप करने का आह्वान करता हूं. उनके जीवित होने के सबूत मांगें, अदालत के आदेश को लागू करें, इस अमानवीय बर्ताव को खत्म करें और पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय राजनीतिक नेता की रिहाई का आह्वान करें, जिसे केवल राजनीतिक कारणों से हिरासत में रखा गया है.
पाकिस्तान की सरकार यह दावा कर रही है कि इमरान खान पूरी तरह ठीक हैं. एआरवाई के न्यूज शो 'ऑफ द रिकॉर्ड' पर एक इंटरव्यू में विवाद के बारे में पूछे जाने पर, राजनीतिक मामलों पर प्रधानमंत्री शहबाज के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने कहा कि यह बिल्कुल गलत है कि इमरान का ख्याल नहीं रखा जा रहा. उनका स्वास्थ्य ठीक है और उनका ख्याल रखा जा रहा है.
वीडियो: 'मेरे बाल पकड़े और जमीन पर पटक दिया...', इमरान खान की बहनों ने खोल दी पाकिस्तान पुलिस की पोल

















.webp)
.webp)


