The Lallantop

9 साल तक चर्च में नन रही लड़की अब Porn Star क्यों बन गई !!!

इंटरव्यू में बताया कि क्यों छोड़ दिया चर्च?

Advertisement
post-main-image
चर्च में 9 साल तक नन बनने की प्रैक्टिस की लेकिन बन गईं Porn Actress

'मुझे बहुत अच्छा लगता है जब मैं किसी की शारीरिक मदद करती हूं' ये शब्द उस लड़की के हैं जिसने कभी चर्च में लोगों की मदद की शपथ ली थी . तब Addie Andrews बनना चाहती थीं चर्च में नन. लेकिन अब बन गई हैं पोर्न स्टार. ये कहानी लंबी है. लेकिन आपको बिल्कुल कट टू कट में समझाए दे रहे हैं.

Advertisement

# क्या है मामला

Addie Andrews की परवरिश पेसिफ़िक नॉर्थवेस्ट में रहने वाले एक धार्मिक परिवार में हुई थी. परिवार Addie को बनाना चाहता था नन. ये बनना भी चाहती थीं. पहुंच गईं चर्च ट्रेनिंग के लिए. मन लगाया ईश्वर भक्ति में, लेकिन लगा नहीं. तो पहुंच गईं लॉस एंजेलिस एक्ट्रेस बनने. हाल ही में इन्हें पेंटहाउस मैगजीन ने Pet of the Month का टाइटल दिया है.


तस्वीर साभार PentHouse
तस्वीर साभार PentHouse

Addie जब 17 साल की थीं तब Latter-day Saints नाम के चर्च में नन बनने गईं थीं. उस दौर के बारे में Addie ने एक शो में बताया

Advertisement

चर्च मेरे प्रति काफ़ी अच्छा रवैया रखता था. लेकिन चर्च में शादी से पहले SEX की मनाही थी. और मैंने इसका पूरी तरह पालन भी किया. मैं धर्म में जितना भीतर तक गई मेरी पहचान उतनी ही खोती चली गई. अगर सिर्फ़ प्री-मैरिटल सेक्स ना करने की बात होती तब भी ठीक था. लेकिन चर्च इसे बेहद घिनौना गुनाह मानता था.

Addie ने बताया कि चर्च जाने से पहले उन्होंने एक बार सेक्स किया था और चर्च में रहने के दौरान उन्होंने कभी सेक्स नहीं किया. Addie कहती हैं 'पूरे नौ साल तक चर्च की परंपरा निभाई मैंने'


# कब छोड़ा चर्च

Addie बताती हैं कि वो कैलिफोर्निया आईं और एक्टिंग में हाथ आज़माने की सोची. जबकि उनके पास बी.ए की डिग्री थी. लेकिन वेब कैम मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया. उसके बाद इनसे कई Porn एजेंट्स संपर्क करने लगे. Addie ने Adult फ़िल्मों में काम करना शुरू किया और मशहूर हो गईं.


# परिवार क्या कहता था

Addie ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके परिवार को ये पेशा बिल्कुल पसंद नहीं था. लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने Addie को उनके पेशे के साथ ही अपना लिया.

Advertisement

मुझे पता था कि पहले पहल उन्हें धक्का लगेगा. लेकिन आख़िरकार उन्हें ये मानना ही पड़ा कि मैं जिस काम से ख़ुद की खोज कर सकी वो मेरे लिए ठीक ही होगा.

अब पैशन जो ना कराए कम है. इन्होंने तो अपनी राह चुन ली. बाक़ी ज़माना को करे सो करे.




ये भी देखें:

सियाचिन ग्लेशियर अब टूरिस्ट्स के लिए भी खुल गया है, पाकिस्तान और चीन हैरान हैं

Advertisement