The Lallantop

'सिंघम' वाली काजल अग्रवाल इनसे शादी करने जा रही हैं

काजल 30 अक्टूबर को सात फेरे लेने वाली हैं.

Advertisement
post-main-image
काजल अग्रवाल ने साल 2004 में आई फिल्म 'क्यूं हो गया ना' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
'सिंघम' फेम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर दी है. बीते कई दिनों से उनकी शादी को लेकर चर्चा हो रही थी.  खबर थी कि काजल के घरवाले उनके लिए लड़का ढूंढ रहे हैं. अब अपनी शादी की बात को एक्ट्रेस ने खुद ही कंफर्म कर दिया है. काजल ने बताया कि वो जल्द ही बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा-
''बहुत खुशी के साथ ये बता रही हूं कि मैं 30 अक्टूबर को मुंबई में गौतम किचलू के साथ शादी करने जा रही हूं. ये छोटी और प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें परिवार के लोग ही शामिल होंगे. इस महामारी ने निश्चित रूप से हमारी जिंदगी पर गहरा प्रभाव डाला था, लेकिन हम लोग एकसाथ अपनी जिंदगी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. हम जानते हैं कि आप लोग भी हमें जरूर चियर करेंगे. मैं आप लोगों का धन्यवाद करती हूं, जो इतने दिनों तक आपने मुझे प्यार दिया और मुझे आशीर्वाद दिया. हम नया सफर शुरू करने जा रहे हैं, तो हमें आपकी दुआओं की बहुत जरूरत है."
कौन हैं गौतम किचलू काजल की इस अनाउंसमेंट के बाद उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस के साथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. पर क्या आप जानते हैं कि ये गौतम किचलू कौन हैं? गौतम एक व्यापारी है और एक डिज़ाइनर शॉप 'डिस्कर्न लिविंग' के फाउंडर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके ज्यादातर पोस्ट उनके डिजाइन आइडिया से जुड़े हुए हैं. 'आइडियल मैन' के बारे में बताया था पिछले साल काजल अग्रवाल ने बताया था कि वो एक ऐसे व्यक्ति से शादी करेंगी, जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए नहीं होंगे. लक्ष्मी मांचू के चैट शो 'फीट अप विद द स्टार्स तेलुगू' पर काजल ने यह भी साझा किया था कि वो 2020 में घर बसाने की योजना बना रही हैं. अपने 'आइडियल मैन' के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था-
'ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, लेकिन सबसे अधिक उस इंसान को अधिकारवादी, देखभाल करने वाला और आध्यात्मिक होना चाहिए.'
काजल का फिल्मी सफर काजल अग्रवाल ने साल 2004 में आई फिल्म 'क्यूं हो गया ना' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो 'सिंघम', 'स्पेशल 26' और 'खिलाड़ी नंबर 150' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. 16 साल के करियर में काजल ने बॉलीवुड के अलावा तमिल और तेलुगू फिल्म में भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. वो जल्द ही बॉलीवुड की मूवी 'मुंबई सागा' में भी नज़र आएंगी, जो एक मल्टी स्टारर फिल्म है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement