''रामानंद सागर के रामायण में सुग्रीव का रोल करने वाले एक्टर श्याम सुंदर जी के निधन की बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. एक सज्जन और कमाल के इंसान. उनकी आत्मा को शांति मिले.''

भले श्याम की मौत की खबरें अब बाहर आ रही हैं लेकिन वो पहले ही गुज़र गए थे. 'रामायण' में लक्ष्मण का रोल करने वाले सुनील लहरी ने 9 अप्रैल को एक अखबर की कटिंग ट्वीट करते हुए बताया कि श्याम नहीं रहे. लेकिन इस कटिंग पर 3 अप्रैल की तारीख लिखी हुई है. और अखबार में पिछले दिनों की खबरें छपती हैं. न्यूज़ वेबसाइट इंडिया टीवी में छपी एक रिपोर्ट
के मुताबिक श्याम के भतीजे कमल ने शुक्रवार (3 अप्रैल) को एक अखबार से बात करते हुए बताया था कि श्याम लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे और बीते रविवार (29 मार्च) को उनका देहांत हो गया.
श्याम सुंदर अपनी पत्नी के साथ पिंजौर के कालका हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहते थे. वो 'रामायण' के अलावा 'हीर रांझा', 'त्रिमूर्ति' और 'छैला बाबू' जैसी फिल्मों में छोटे किरदारों में नज़र आए थे. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि वो बी.आर. चोपड़ा के टीवी शो 'महाभारत' में भीम का किरदार निभाते थे. लेकिन ये गलत खबरें हैं. 'महाभारत' में भीम का रोल प्रवीण कुमार सोबती ने किया था.

बाद के दिनों में यूं दिखते थे सुग्रीव का रोल करने वाले एक्टर श्याम सुंदर.
वीडियो देखें: दूरदर्शन पर 'रामायण' सीरियल को हिट कराने में मीम्स बनाने वालों का बड़ा हाथ है