The Lallantop

वो एक्टर, जिसने सलमान के सामने उससे ज़्यादा बॉडी दिखाकर सबको चौंका दिया था

हार्ट अटैक आने से सिर्फ 44 साल की उम्र में गई जान.

post-main-image
एक्टर इंदर कुमार की सिर्फ 44 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. न होती तो आज 47 साल के हो जाते. ऐसी मौत चौंकाती है. एक तो इस वजह से कि 44 साल कोई मरने की उम्र नहीं होती. दूसरी वजह ये कि सिल्वर स्क्रीन के कुछ चेहरे भले ही भयंकर कामयाब ना रहे हो, लेकिन उनका कोई एक रोल, कोई एक फिल्म आपके ज़हन में हमेशा ताज़ा रहती है. वैसे चाहे आप उस कलाकार को कभी याद न करे, लेकिन जहां कहीं उनका ज़िक्र होता है, आपके ज़हन में कोई ख़ास फिल्म या सीन झमाके से आ जाता है.
हैण्डसम इंदर कुमार.
इंदर कुमार.

इंदर कुमार के ज़िक्र पर मेरी निगाह में जो पहली इमेज आती है, वो है उनका ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ में निभाया गया नेगेटिव रोल.
अपने चॉकलेटी चेहरे और रोमांस के लिए टेलरमेड अपियरंस से परे जाकर उन्होंने इस रोल में सबको चौंका दिया था. क्लाइमेक्स में सलमान के सामने उन्होंने अपनी शर्ट भी उतारी थी और सलमान जितनी ही तगड़ी बॉडी भी दिखाई थी. एक लवरबॉय की इमेज से बाहर निकल कर एक हार्ड कोर विलेन का किरदार निभाया था उन्होंने. और उसके साथ न्याय भी किया था.
देखिए उस फिल्म का वो क्लाइमेक्स सीन, जहां इंदर कुमार हर हाल में सलमान पर भारी पड़े हैं:

उनकी मौत पर ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में उनके साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट कर के अपनी श्रद्धांजलि दी थी.
raveena

सलमान से करीबियत

कहते हैं कि इंदर कुमार सलमान के बेहद करीबी थे. जब इंदर कुमार का करियर ढलान पर था, तो सलमान ने उन्हें कुछ फ़िल्में भी दिलाई. ऐसी ही एक फिल्म थी ‘वॉन्टेड’. इस फिल्म से इंदर कुमार का तो कुछ भला नहीं हुआ, लेकिन सलमान ने एक ऐसी करिश्माई कुंजी पा ली जिससे उन्होंने बॉक्स ऑफिस के तमाम ताले खोले. 2000 में आई ‘कहीं प्यार न हो जाए’ में भी सलमान के सदके इंदर कुमार को एक अहम रोल मिला था.
Image: Inext Live.
Image: Inext Live.

आयशा जुल्का का जन्मदिन इससे आगे उन्हें दुखी भी किया करेगा

किस्मत कभी-कभी क्रूर मज़ाक भी करती है. इंदर कुमार ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत ‘मासूम’ फिल्म से की थी. इस फिल्म में उनकी को-स्टार थी आयशा जुल्का. 28 जुलाई एक्ट्रेस आयशा जुल्का का जन्मदिन होता है. और 28 जुलाई को ही इंदर कुमार की मौत हो गई है. आयशा जुल्का ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इंडस्ट्री छोड़ने के बाद वो जिन लोगों के टच में बनी रहती हैं, उनमें से एक इंदर कुमार भी हैं. अपने जन्मदिन पर ही अपने को-स्टार की मौत हो जाना, एक अलग तरह का दुःख होता होगा. आयशा के आने वाले हर जन्मदिन से एक उदासी लिपटी रहेगी.
आयशा और इंदर पर फिल्माया गया एक मधुर रोमांटिक गीत:

इंदर कुमार की एक और फिल्म याद आती है ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’. इसमें उन्होंने अक्षय कुमार के छोटे भाई का रोल किया था. जिसे रुथलेस गैंगस्टर मैडम माया (रेखा) किडनैप कर लेती है. इसके अलावा उन्होंने कुछ और फ़िल्में भी की. जैसे ‘कुंवारा’, ‘घूंघट’, ‘दंडनायक’, ‘तिरछी टोपीवाले’,‘मां तुझे सलाम’, ‘हथियार’. उन्होंने टेलीविज़न में भी काम किया. मशहूर डेली सोप ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ में कुछ समय के लिए उन्होंने बहुचर्चित मिहिर वीरानी का किरदार निभाया था.

रेप का आरोप भी लगा था

2014 में इंदर कुमार पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था. इंदर कुमार ने ये माना था कि उनके उस महिला से जिस्मानी ताल्लुकात थे, लेकिन वो सब आपसी सहमती से था. रेप जैसा कुछ नहीं था. महीने भर बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
44 साल वाकई मरने की उम्र नहीं होती. कोई यूं अचानक चला जाता है तो वाकई अफ़सोस होता है. इंदर कुमार अब महज़ इन वीडियोज़ में ही देखे जा सकेंगे.



ये भी पढ़ें:
राज कुमार के 42 डायलॉगः जिन्हें सुनकर विरोधी बेइज्ज़ती से मर जाते थे!

‘बादशाहो’ की असल कहानीः ख़जाने के लिए इंदिरा गांधी ने गायत्री देवी का किला खुदवा दिया था!

संजय दत्त की नई पिक्चर ‘भूमि’ जिस अंग्रेजी फिल्म से प्रेरित है, वो जबरदस्त है

राज कपूर का नाती फिल्मों में आ रहा है लेकिन लोग पहले ही उससे चिढ़े हुए हैं

अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ की 5 बातें जो आपको जाननी चाहिए!