आतंकी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ के मोस्ट वांडेट आतंकी अबू कताल की हत्या कर दी गई है (Abu Qatal Killed). पाकिस्तान में कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी. अबु कताल, 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेहद करीबी था. उसने भारत में कई बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दिया था. जिनमें 9 जून, 2024 को जम्मू कश्मीर के रियासी में हुआ आतंकी हमला भी शामिल है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे वांटेड घोषित कर दिया था.
हाफिज सईद के बेहद करीबी आतंकी अबू कताल की हत्या, पाकिस्तान में ही घेरकर मार डाला
Abu Qatal Killed: अबू कताल, 26/11 हमले के मास्टरमाइंड Hafiz Saeed का बेहद करीबी था. उसने भारत में कई बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दिया था. Pakistan में कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी. क्या हुआ था कल रात?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि ये हमला पाकिस्तान के झेलम इलाके में ‘दीना पंजाब यूनिवर्सिटी’ के पास हुआ. शनिवार, 15 मार्च की रात करीब 7 बजे अबू कताल का काफिला उधर से गुजर रहा था. इस दौरान उसके साथ सुरक्षा गार्ड भी मौजूद थे. तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने 15 से 20 राउंड फायरिंग की. जिसमें अबू कताल और उसके एक सुरक्षा गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक दूसरा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि अबू कताल को पाकिस्तानी सेना की तरफ से भारी सुरक्षा प्रदान की गई थी. जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी और सादे कपड़ों में पाकिस्तानी सैन्यकर्मी उसकी सुरक्षा में तैनात रहते थे.
ये भी पढ़ें: लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी कमांडर अब्दुल रहमान मक्की की मौत, 26/11 का मास्टरमाइंड था
26/11 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने ही अबू कताल को लश्कर का चीफ ऑपरेशनल कमांडर नियुक्त किया था. हाफिज सईद के आदेश पर वह कश्मीर में बड़े हमलों को अंजाम देता था. बता दें कि अबू कताल ने 9 जून, 2024 को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले में अहम भूमिका निभाई थी. आतंकियो ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला कर दिया था. जिससे बस खाई में गिर गई थी. इस हमले में एक नाबालिग समेत 9 लोगों की मौत हुई और 41 अन्य घायल हो गए थे.
2023 के राजौरी हमले में भी आंतकी कताल का नाम शामिल है. 1 और 2 जनवरी को हुए इस हमले में दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद NIA ने राजौरी हमले में 5 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. जिसमें अबू कताल का भी नाम शामिल था.
बता दें कि अबू कताल ने 2000 की शुरुआत में जम्मू क्षेत्र में घुसपैठ की थी और साल 2005 में वहां से वापस पाकिस्तान भाग गया था.
वीडियो: जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ!