दिल्ली में FSL ऑफिस के बाहर आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) पर हमला करने की कोशिश करने वालों का नाम पता चल गया है. DCP रोहिणी जीएस सिद्धू ने बताया कि कुलदीप ठाकुर और निगम गुज्जर नाम के दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. ये दोनों शख्स हरियाणा के गुरुग्राम से हैं. उन्होंने बताया कि 3-4 लोग एक कार में बैठकर घटनास्थल पर आए थे. पुलिस ने इस कार को सीज कर लिया है. सिद्धू ने कहा,
तलवार लेकर आफताब पर जो हमला करने गए, उनके बारे में अब ये जानकारी आई है
पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है.

'अगर पूछताछ के दौरान और लोगों की भूमिका सामने आती है, तो उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. हमने कानूनी प्रक्रिया शुरु कर दी है.'
DCP रोहिणी ने बताया कि इस घटना के दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई. पुलिस वैन पूरी तरह से सुरक्षित थी.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आफताब पर हमले की कोशिश के मामले में प्रशांत विहार थाने में FIR दर्ज कर ली गई है. FIR में IPC की धारा 186, 353, 147, 148 और 149 लगाई गई हैं.
मालूम हो कि श्रद्धा मर्डर केस में आफताब पूनावाला मुख्य आरोपी है. आफताब पर हमले की कोशिश तब हुई, जब दिल्ली पुलिस आफताब को FSL ऑफिस से लेकर जा रही थी. पुलिस ने बताया कि हमलावर हिंदू सेना नाम के संगठन से जुड़े हुए हैं. हालांकि, हिंदू सेना का कहना है कि संगठन इस तरह की गतिविधियों का समर्थन नहीं करता है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा,
'इन कार्यकर्ताओं ने जो कुछ किया है, ये उनकी निजी भावनाएं हैं. पूरा देश देख रहा है कि किस तरह आफताब ने एक हिंदू लड़की को टुकड़ों में काट दिया था. संगठन ऐसे किसी काम की इजाजत नहीं देता है, जो संविधान के खिलाफ है. हम भारत के कानून में विश्वास रखते हैं.'
वीडियो में ये स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि ये लोग किस तरह गाड़ी के पीछे भाग रहे हैं और खुले तौर पर हवा में तलवार लहरा रहे हैं. एक पुलिसकर्मी जब उन्हें हटाने की कोशिश करता है, तो वो उसे धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद पुलिसकर्मियों को अपनी बंदूकें निकालनी पड़ीं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इन लोगों को आफताब का पता कैसे लग गया. पुलिस ये पता लगाएगी कि क्या ये लोग किसी के निर्देश पर हमला करने आए थे.
वीडियो: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब के घर आई लड़की से पुलिस ने पूछताछ की