The Lallantop

शादी के ये कार्ड VIRAL, घरातियों की लिस्ट देख लोग बोले- इसे घर नहीं जिला घोषित करो

दर्शनाभिलाषी, स्वागतकर्ता और आकांक्षी के नाम की लिस्ट पढ़ते रह जाएंगे.

Advertisement
post-main-image
शादी की सांकेतिक तस्वीर (फोटो: आजतक) और ट्विटर पर शेयर किया गया कार्ड

ट्विटर पर शादी के एक कार्ड की बड़ी चर्चा है. कार्ड वैसा ही जैसा हिंदू रीति-रिवाज से होने वाली शादियों का होता है. लेकिन इसमें चर्चा कार्ड के आखिरी हिस्से की हो रही है. वो वाला हिस्सा जिसमें निमंत्रण को लेकर परिवार वालों के नाम होते हैं. कार्ड के इस वाले हिस्से में दर्शनाभिलाषी, स्वागतकर्ता और आकांक्षी के तौर पर दो-चार सदस्यों के नाम लिख दिए जाते हैं. परिवार के बाकी लोगों के नाम को ‘सपरिवार’ में ही शामिल मान लिया जाता है. लेकिन जो कार्ड ट्विटर पर शेयर किया गया है, उसमें नामों की लिस्ट इतनी लंबी है कि आप पढ़ते रह जाइए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शादी के इस कार्ड को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर और पत्रकार आलोक पुतुल ने लिखा,

मुझे शादी का यह कार्ड बहुत प्रीतिकर लगा.

इतने सारे नाम, इतना बड़ा परिवार, और इन सबका नाम कार्ड में शामिल करने की सोच…यह दुर्लभ है…अहा !

जिन मित्र ने यह कार्ड मुझे साझा किया, उनका कहना था कि इन्हें बाहर से मेहमान बुलाने की क्या ज़रूरत रही होगी?

आपने ऐसा कार्ड कब देखा?

Advertisement

इस ट्वीट और शादी के कार्ड पर लोग कई तरह के जवाब दे रहे हैं. कोई कह रहा है, इससे परिवार में प्यार और एकता का पता चल रहा. कोई कह रहा कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि किसी का भी नाम न छूटे और न कोई बुरा माने. एक यूजर ने इस पर रिप्लाई किया,

ज़िला घोषित करने का आवेदन देना चाहिए.

गौरव नाम के एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

अरे भईया आज कल किसी का नाम छूट जाए तो बुरा मान जाते हैं, इसलिए सबका ध्यान रखना पड़ता है.

एक अन्य यूजर ने रिप्लाई किया,

एक पार्षद भी इस मोहल्ले से होगा.

वहीं कुमार कुंदन नाम के यूजर ने इसे सामान्य बताते हुए लिखा,

हमारे यहां तो ऐसे कार्ड रोज आते हैं. ग्रामीण क्षेत्र में तो इतने नाम नॉर्मल हैं.

वहीं अनुराग चतुर्वेदी नाम के यूजर ने जवाब दिया,

ये राजनीतिक दलों की कार्यकारिणी की तरह है.

सचिन कुमार सिंह ने लिखा,

पूरा का पूरा जिला है भैया, अच्छा लगा कार्ड देख के.

विनय गुप्ता नाम के यूजर ने कहा,

परिवार में एकता और प्रेम दर्शाता

हालांकि, ये कार्ड लगभग 3 साल पुराना है. इस पर साल 2020 के फरवरी महीने में होने वाली रस्मों के बारे में लिखा है. और इस विवाह समारोह के दर्शनाभिलाषी की संख्या आप खुद गिन लीजिए. 

वीडियो: रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

Advertisement