The Lallantop

गाजियाबाद कोर्ट में घुस आया तेंदुआ, वकील भगाने गए, फिर जो हुआ उसका VIDEO देख लीजिए

वकील फावड़ा लेकर तेंदुए को भगाने पहुंचे.

post-main-image
गाजियाबाद जिला अदालत की परिसर में तेंदुआ (फोटो: आजतक)

उत्तर प्रदेश की एक जिला अदालत में बुधवार, 8 फरवरी को एक तेंदुआ (Leopard) घुस आया. तेंदुए को देख कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान तेंदुए के हमले से कई लोग घायल हो गए. मामला गाजियाबाद जिला अदालत (Ghaziabad District Court) की परिसर का है. बताया जा रहा है कि यहां दोपहर में तेंदुआ घुस आया था. तेंदुए को देखकर अफरा-तफरी मच गई. तभी तेंदुआ आक्रामक हो गया और कोर्ट परिसर में जूता ठीक करने वाले एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. 

तेंदुए के हमले से कई घायल

जानकारी के मुताबिक तेंदुए ने जूता ठीक करने वाले व्यक्ति के कान पर झपट्टा मारा. इसमें वह गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. तेंदुए ने कई और लोगों पर हमला किया. इस घटना के कई वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में कम से कम तीन से चार लोग लहूलुहान देखे गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आजतक के मयंक गौड़ की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट परिसर की पहली मंजिल पर कहीं से तेंदुआ आ गया. इस दौरान वहां मौजूद वकीलों और कोर्ट के स्टाफ ने खुद को कमरों में बंद कर लिया. कोर्ट में मौजूद वकीलों ने अपनी सुरक्षा के लिए आसपास पड़े डंडे और बेल्ट हाथों में ले लिए.

'तेंदुआ बड़ा और आक्रामक था' 

चश्मदीदों ने बताया कि तेंदुआ बड़ा और बेहद आक्रामक था. कुछ वकील फावड़ा और डंडा लेकर तेंदुए को भगाने गए थे, तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया. कोर्ट परिसर में तेंदुए के घुसने की खबर पुलिस और वन विभाग को दी गई. पुलिस के साथ ही फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम भी मौके पर पहुंची और चार घंटे बाद तेंदुए को पकड़ा जा सका. 

तेंदुए से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं. पिछले साल दिसंबर में असम से तेंदुए के हमले का एक वीडियो सामने आया था. तेंदुए ने अचानक सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोला था. इस हमले में 15 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 3 फॉरेस्ट ऑफिसर्स थे. 

ये भी पढ़ें- वन विभाग के अधिकारियों पर गुस्से में झपटा तेंदुआ, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

वीडियो: गुजराती नेता के फार्म हाउस में घुसा तेंदुआ