स्टोरी एडिटर- आकांक्षा
इंग्लैंड के प्रिंस विलियम्स और उनकी वाईफ केट संडे को इंडिया आ रहे हैं. लेकिन उनके साथ दादी क्वीन एलिज़ाबेथ II नहीं आएंगी. इस बात ने उनके एक ‘जबरा फैन’ का दिल तोड़ दिया. ये फैन कोहिनूर है. मतलब उनका नाम कोहिनूर है, बमन कोहिनूर कोहिनूर मुम्बई के ब्रिटेनिया रेस्टोरेंट के मालिक हैं. 93 साल के हैं. ये रेस्टोरेंट तब खुला था, जब देश ब्रिटिश इंडिया था. बड़े वक्त से कोहिनूर एलिज़ाबेथ को अपने रेस्टोरेंट बुलाना चाहते हैं. गजब एक्साइटेड हैं उनका वेलकम करने के लिये. पलक पांवड़े बिछाए हैं. मगर महारानी आईं ही नहीं अब तक. खैर, उनके पोते-बहू के वेलकम के लिये भी कम एक्साइटेड नहीं हैं. उन्होंने 2010 में क्वीन को चिट्ठी लिखी थी और इंडिया आने के लिये इनवाइट किया था. क्वीन ने थैंक्यू वाला रिप्लाई भी किया था वो भी विंडसर क्रेस्ट के स्टाम्प के साथ. विंडसर क्रेस्ट महारानी का रॉयल हाउस है. कोहिनूर इस रॉयल फैमिली के कर्रे वाले फैन हैं. उनसे जुड़ी चीज़ें सहेज रहे हैं. क्वीन एलिज़ाबेथ ने उन्हें अपनी फोटो भेजी थी. केट-विलियम की एक फोटो किसी विज़िटर ने गिफ्ट किया था. ब्रिटेनिया में सजा के लगा दिया. इंग्लैंड का झंडा यूनियन जैक भी है सजा रखा है. कोहिनूर को उम्मीद हैं कि केट-विलियम मुम्बई आएंगे तो उनसे मिलेंगे. Condé Nast Traveller India ने फेसबुक पर ये वीडियो पोस्ट किया है. इसको भी देख लो लगे हाथ. [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/cntravellerindia/videos/vb.135473679830390/1111232895587792/?type=2&theater"]
इस कोहिनूर को है ब्रिटेन की महारानी का इंतजार
ब्रिटेन में जो धरा है उस कोहिनूर की बात नहीं हो रही. जिसे वापस इंडिया लाने को सब बेताब हैं. ये कोहिनूर इंडिया में ही है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
Advertisement
Advertisement
Advertisement