The Lallantop

हाईवे पर एक्सीडेंट हुआ, कार के भीतर ही फंसे रह गए 8 लोग, जलकर मौत हो गई

शुरुआती जांच में बताया गया कि घटना के दौरान कार का सेंट्रल लॉक नहीं खुला था. इसके कारण लोग अंदर ही फंस गए.

Advertisement
post-main-image
बरेली में एक कार हादसे में 8 लोगों की मौत (फोटो- इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए एक सड़क हादसे में 8 लोगों की जलकर मौत हो गई. ये दर्दनाक हादसा शनिवार, 9 दिसंबर की रात में हुआ. बरेली-नैनीताल हाईवे पर. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के वक्त सभी लोग एक शादी कार्यक्रम से वापस घर जा रहे थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कार के अंदर फंसे हुए थे…

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 दिसंबर की देर रात करीब ढाई बजे 8 लोग बरेली शहर में आयोजित शादी समारोह से वापस बहेड़ी लौट रहे थे. सभी अर्टिगा कार में सवार थे. इन 8 लोगों में से एक बच्चा भी था. बरेली के भोजीपुरा से गुजरने वाले नैनीताल हाईवे पर ये हादसा हुआ.

बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और ट्रक डंपर से टकराई. इसके बाद कार का टायर फट गया और कार करीब पांच फीट ऊंचा डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ पहुंच गई. जहां कार उल्टी तरफ से आ रहे डंपर से टकरा गई. डंपर कार को करीब 25 मीटर आगे तक खींच कर ले गया. और इसी दौरान कार में आग भी लग गई थी और कार डंपर में भी फंस गई. 

Advertisement

शुरुआती जांच के हिसाब से बताया जा रहा है कि घटना के दौरान कार का सेंट्रल लॉक नहीं खुला था. इसके कारण कार सवार लोग अंदर ही फंस गए और जल कर उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था. 

पुलिस ने क्या बताया? 

बरेली के SSP घुले सुशील चंद्रभान ने न्यूज एजेंसी ANI को बातचीत के दौरान बताया,

"भोजीपुरा के पास हाईवे पर हादसा हुआ है. एक कार ट्रक से टकरा गई. इसके चलते कार ने आग पकड़ ली. कार में सेंट्रल लॉक सिस्टम था और कार लॉक थी. और कार के अंदर बैठे लोगों की मौत जलने से हुई है."

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि शवों को कार से निकाल लिया गया है. मृतकों में से 7 वयस्क और 1 बच्चा था. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement