The Lallantop

बिहार में बीफ ले जाने के शक में नसीम की पीट-पीट कर हत्या दी

अब तक पुष्टि नहीं हुई है कि नसीम के पास बीफ ही था.

Advertisement
post-main-image
सांकेतिक तस्वीर. (फोटो- आजतक)

बिहार में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम नसीम कुरैशी है (Man suspected of carrying beef lynched Bihar). उम्र 56 साल. आरोप है कि नसीम को बीफ ले जाने के शक के चलते भीड़ ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. मामला बिहार के सारण जिले का है.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नसीम कुरैशी सीवान जिले के हसनपुर गांव के रहने वाले थे. मंगलवार, 7 मार्च को नसीम और उनका भतीजा फिरोज कुरैशी सारण जिले के जोगिया गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे. तभी उन दोनों को जोगिया गांव में कुछ लोगों ने कथित तौर पर रोक लिया. आरोप है कि उन लोगों को शक था कि नसीम और उसके भतीजे बैग में बीफ ले जा रहे हैं.

इस पर फिरोज मौके से भाग गया. लेकिन नसीम को कथित तौर पर भीड़ ने पकड़कर पीटा और फिर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि नसीम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

अब तक नसीम या उसके भतीजे के पास बीफ बरामद होने की पुष्टि नहीं की गई है.

सारण के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने न्यूज़ एजेंसी PTI को बताया-

दोनों को एक मस्जिद के पास स्थानीय लोगों ने रोक लिया था. वहां कुछ बहस हुई. इस बीच फिरोज भागने में सफल रहा लेकिन भीड़ ने कथित तौर पर नसीम को लाठियों से पीटा. बाद में, भीड़ ने खुद नसीम को रसूलपुर गांव में पुलिस को सौंप दिया. सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान नसीम की मौत हो गई.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों में सरपंच सुशील सिंह, ग्रामीण रवि साह और उज्जवल शर्मा शामिल हैं. तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने मामले में शामिल बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए भी अभियान चलाया है. मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. 

वीडियो: तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमले के फेक वीडियो, खबरें वायरल करने वाला धरा गया

Advertisement