The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

PM मोदी बोले- बैंक डूबा तो 90 दिन में मिल जाएगा जमाकर्ताओं को उनका पैसा

बैंक डूबने पर 5 लाख रुपये तक की राशि वापस मिलेगी. 

post-main-image
कार्यक्रम को संबोधित करते पीएम मोदी. (फोटो-PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि अब कोई वित्तीय संकट आने या बैंक डूबने पर जमाकर्ताओं को पांच लाख रुपये मिलेंगे. उन्होंने कहा कि पहले गलत सरकारी नीतियों की वजह से ऐसा नहीं होता था और पैसा जमा करने वालों को 8 से 10 साल तक अपने ही पैसे के लिए भटकना पड़ता था. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने नीतियां बदल दी हैं और इससे जमाकर्ताओं के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. पीएम ने बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस स्कीम से जुड़े एक प्रोग्राम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. 1300 करोड़ का भुगतान नई दिल्ली के विज्ञान भवन में अपनी बात आगे बढ़ाते हुए पीएम ने कहा कि करीब एक लाख जमाकर्ताओं को 1300 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. ये वो जमाकर्ता हैं, जो अपने-अपने बैंक द्वारा वित्तीय संकट झेलने के कारण अपना ही पैसा नहीं निकाल पाए. उन्होंने कहा कि ऐसे करीब तीन लाख दूसरे जमाकर्ताओं को भी जल्द ही भुगतान किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से कुछ ऐसे जमाकर्ताओं को चेक दिए, जो बैंकों से अपना ही पैसा नहीं निकाल पाए. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इस दिन को बैंकिग सेक्टर के लिए बहुत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
"अगर बैंक कमजोर हो गया है या फिर दिवालिया होने वाला है, तो जमाकर्ताओं को अब 90 दिन के भीतर पांच लाख रुपये मिलेंगे. हमारी सरकार ने DICGC एक्ट में संशोधन किया है. इसके तहत 98 फीसदी बैंक अकाउंट्स को कवर किया गया है. 75 लाख करोड़ रुपये के डिपॉजिट का इन्श्योरेंस किया गया है."
इससे पहले बीते कुछ सालों में बहुत से बैंकों की वित्तीय हालत पतली हो गई. जिसकी वजह से उनके जमाकर्ता अपने ही पैसे नहीं निकाल पाए. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बताया था कि DICGC एक्ट में जो संशोधन किया गया है, वो इस तरह से लागू होगा कि जो लोग इस संशोधन से पहले भी अपने पैसों के लिए धक्के खा रहे थे, उन्हें भी इसका फायदा हो. उन्होंने कहा कि जो लोग पिछले पांच छह सालों से अपने पैसे निकालने का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें भी अब राहत मिलेगी. 'नया भारत समाधान खोजता है' वहीं अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने ये भी बताया कि बैंक में पैसे जमा करने वालों के लिए इन्श्योरेंस की व्यवस्था 60 के दशक में की गई थी. उन्होंने बताया कि पहले बैंक में जमा केवल 50 हजार रुपयों का ही इन्श्योरेंस होता था, बाद में इसे बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि अब उनकी सरकार ने ये रकम बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि अगर हमें बैंक बचाने हैं, तो बैंक में पैसे जमा करने वालों को सुरक्षा देनी होगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बैंकों को भी बचाया है और जमाकर्ताओं को भी. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा इसलिए हो पाया है कि क्योंकि ये नया भारत है, जो अब समस्या को टालने में यकीन नहीं रखता बल्कि समाधान पर जोर लगाता है.