The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

मुंबई में ओमिक्रॉन के 2 नए मामले मिले, गोवा में 5 संदिग्ध मिलने से बढ़ी चिंता

विदेश से महाराष्ट्र लौटे 109 लोग अभी भी हैं लापता

post-main-image
सांकेतिक तस्वीर
देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. मुंबई (Mumbai) में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) के दो और मामले सामने आए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में इस वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 10 और देश भर में 23 हो गई है. मुंबई में मिले दो नए केस इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार, 6 दिसम्बर को मुंबई में दो लोग ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मिले. इनमें से एक की उम्र 36 साल है और वो दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से आया है. ओमिक्रॉन से संक्रमित दूसरा व्यक्ति अमेरिका से आया है, जिसकी उम्र 37 साल है. महाराष्ट्र सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक इन दोनों संक्रमितों में कोविड के कोई लक्षण अब तक नहीं दिखे हैं, साथ ही इन्हें वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है. फिलहाल इन रोगियों के संपर्क में पांच ज्यादा-जोखिम वाले और 315 कम-जोखिम वाले लोगों का पता चला है. जिनकी ट्रेसिंग चल रही है. इससे पहले रविवार, 5 दिसंबर को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 7 नए मामले सामने आए थे, जहां पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ इलाके में एक ही परिवार के 6 लोग संक्रमित पाए गए थे. इस परिवार के कुछ सदस्य हाल ही में नाइजीरिया से मुंबई लौटे थे. इसके अलावा रविवार को ही 47 साल का एक व्यक्ति पुणे में संक्रमित मिला था. कुल मिलाकर महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के 10 संक्रमित मिल चुके हैं. विदेश से ठाणे लौटे 109 लोग लापता महाराष्ट्र में इस बीच विदेश यात्रा से ठाणे लौटे 295 लोगों में से 109 लोग लापता हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक कल्याण डोंबिवली नगर निगम के प्रमुख विजय सूर्यवंशी ने बताया कि इनमें से कुछ लोगों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं, जबकि कुछ तो अपने एड्रेस पर ही नहीं मिले. क्या महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन? महाराष्ट्र में जिस तरह से ओमिक्रॉन के मामले सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए कई लोग राज्य में जल्द लॉकडाउन लगने की आशंका जाता रहे हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक इसे लेकर सरकार की तरफ से एक बयान दिया गया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि ओमिक्रॉन के चलते अभी लॉकडाउन का कोई विचार नहीं किया जा रहा है, अगर हालात बिगड़ते हैं, तो केंद्र और राज्य सरकार के बीच बातचीत के बाद लॉकडाउन लगाया जाएगा. राजेश टोपे ने कहा,
"अगर हमने अभी लोगों के मूवमेंट पर पाबंदी लगा दी तो, ये लोगों के लिए काफी तकलीफ देह हो सकता है. इसलिए हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, राज्य और केंद्र से जो भी दिशा-निर्देशों मिलेंगे, हम उनका पालन करेंगे."
गोवा में ओमिक्रॉन के 5 संदिग्ध केस गोवा में ओमिक्रॉन के 5 संदिग्ध केस मिले हैं. ये सभी एक व्यापारी जहाज से गोवा आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया,
'मैं गोवा के लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि एक जहाज के चालक दल के 5 सदस्यों को आइसोलेट किया गया है. इनके ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने का संदेह है. इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजे गए हैं. (जांच के) नतीजों का इंतजार है.'