The Lallantop

साउथ की 10 धांसू फिल्में, जिनके रीमेक आने से पहले देख डालिए

ऐसी फिल्में, जिनके रीमेक्स में अक्षय, सलमान और जान्हवी जैसे एक्टर्स हैं.

Advertisement
post-main-image
'रतसासन' से लेकर 'हेलन' तक, साउथ की 10 फिल्में जिनका हिंदीकरण होने वाला है.
साउथ में  बनने वाले सिनेमा की अपील पूरे देश में है. मेनस्ट्रीम हिंदी सिनेमा को भी गैर हिंदी सिनेमा में बनी बड़ी फिल्में हमेशा से ही लुभाती आई हैं. तभी तो कोई साउथ की फिल्म हिट हुई नहीं कि चार दिन बाद न्यूज़ आ जाती है. कि इस प्रॉडक्शन हाउस ने फिल्म के हिंदी राइट्स खरीद लिए हैं.
अब आप पूछेंगे कि जब इन फिल्मों को देश भर ने देख ही लिया, उनकी कहानी जान ही ली तो उन्हें फिर से हिंदी में बनाने से क्या लाभ भला. इसका जवाब है कि ये फिल्में सेफ ऑप्शन की तरह देखी जाती हैं. ऑडियंस उस कहानी से कनेक्ट कर ही चुकी होती है. हिंदीकरण करते वक्त किसी बड़े सुपरस्टार का नाम फिल्म से जोड़ देते हैं. प्रड्यूसर मानता है कि पॉपुलर कहानी और स्टार का कॉम्बिनेशन हिंदी रीमेक को हिट करवा ही देगा. ऐसा हुआ भी है. ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘सेतु’, ‘पोकिरी’, ‘रेडी’, ‘बॉडीगार्ड’. कितने ही नाम हैं जो साउथ से आए और मेनस्ट्रीम हिंदी सिनेमा में बॉक्स ऑफिस तोड़ दिया.
ऐसा नहीं है कि सुपरहिट साउथ इंडियन फिल्मों के हिंदी रीमेक्स पर सिर्फ एस्टैब्लिश्ड सुपरस्टार्स का ही जन्मसिद्ध अधिकार है. लॉन्च होने वाले स्टार किड भी बड़े ब्रेकथ्रू के लिए रीमेक का रास्ता अपनाते हैं. ऐसा ही रास्ता अपनाया है सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने. जो सक्सेसफुल तेलुगु फिल्म ‘आर एक्स 100’ के हिंदी रीमेक से फिल्म इंडस्ट्री में अपना सफर शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म के हिंदी वर्ज़न का टाइटल है ‘तड़प’. जो 03 दिसम्बर, 2021 को रिलीज़ होगी. आज बताएंगे उन बड़ी साउथ इंडियन फिल्मों के बारे में, जो जल्द ही हिंदी में बनकर रिलीज़ होने वाली हैं.
Bharat Talkies

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement