The Lallantop
Logo

तारीख़: मुहम्मद अली जिन्ना और उनकी बहन की मौत का राज क्यों नहीं खुल पाया?

ये देखकर भुट्टो ने अपना पैर कुर्सी में रख दिया. मानो कह रहे हों, सही से साफ़ करो.

 सयेदा हमीद पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो की बायोग्राफी में एक किस्से में जिक्र करती हैं, 
ज़ुल्फ़िक़ार अली भुट्टो एक रोज़ एक मीटिंग में पहुंचे. आर्मी जनरल जिया उल हक़ ने उठकर उनके लिए कुर्सी खींची. भुट्टो बड़े खुश हुए और मुड़कर अपने एक सहायक से पूछा, राव राशिद, हमने जनरल के पद के लिए जिया को कैसे चुना ? राव रशीद ने जवाब दिया, “अमेरिका से एक टीम आई थी.उन्हें एक लिस्ट दी गई. लिस्ट में जिया का नाम काटते हुए उन्होंने लिखा, बेकार आदमी”. भुट्टो कहते हैं. ‘हां इसी कारण हमने जिया को चुना था.’ एक और किस्सा है. एक रोज़ भुट्टो चाय पी रहे थे. चाय छलकी और उनके जूतों पर गिर गई. जिया ने देखा तो अपना रुमाल निकाला और भुट्टो के जूते साफ़ करने शुरू कर दिए. ये देखकर भुट्टो ने अपना पैर कुर्सी में रख दिया. मानो कह रहे हों, सही से साफ़ करो. भुट्टो ने कई लायक उम्मीदवारों को छोड़कर जिया को आर्मी चीफ बनाया था. और इन्हीं जिया ने मौका मिलते ही भुट्टो को फांसी पर चढ़ा दिया. देखिए वीडियो.