दावे और हकीकत के बीच सिर्फ तारीख़ों का नहीं, जनादेश का भी फर्क़ होता है. दावा आपने सुना और जनमत की हकीकत भी आपके समक्ष है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी 27 वर्षों का सूखा ख़त्म करके सत्ता में लौट रही है. सत्ता की अभ्यस्त आम आदमी पार्टी पहली बार विपक्ष में बैठेगी. ऐसा विपक्ष जिसकी विधानसभा में न अरविंद केजरीवाल होंगे, न मनीष सिसोदिया. न सत्येंद्र जैन होंगे और न ही सौरभ भारद्वाज. बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री कौन होगा आलाकमान से झट-पट मुलाक़ात कर आने वाले जाएंट किलर परवेश वर्मा या कोई अप्रत्याशित नाम? जानने के लिए देखें शो.
दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्यों हारे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया?
आम आदमी पार्टी को दिल्ली में मिलीं 22 सीटें. भाजपा को 48. नतीजों के बाद शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे. क्या कहा?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement