The Lallantop
Logo

तारीख़: बक्सर की लड़ाई में हार का असल जिम्मेदार कौन, मीर कासिम या शाह आलम?

10 हज़ार सैनिकों की ब्रिटिश फ़ौज ने 50 हज़ार की सेना को हरा दिया था.

Advertisement

तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 22 अक्टूबर है और आज की तारीख़ का संबंध है बक्सर की लड़ाई से. बंगाल का नया नवाब मीर क़ासिम नहीं चाहता था कि अपने ससुर मीर जाफ़र की तरह वो भी अंग्रेजों के हाथ की कठपुतली बनकर रह जाए. उसने अंगेजों की नाक के नीचे अपनी फ़ौज को मज़बूत करना शुरू कर दिया.साथ ही सेना की ट्रेनिंग की ज़िम्मेदारी उसने एक फ्रेंच मिशनरी रेनहार्ट सोंब्रे को सौंपी. एक तो विदेशी नाम, ऊपर से फ़्रेंच. आज भी बोलने में ज़बान लड़खड़ा जाती है. इसलिए सोंब्रे बन गया समरू. समरू की मदद से मीर क़ासिम ने जब काफ़ी ताक़त इकट्ठा कर ली. तो उसने अंग्रेजों पर नकेल कसना शुरू किया. जवाब में जून 25, 1763 को अंग्रेज ऑफ़िसर एलिस कि अगवाई में ब्रिटिश टुकड़ी ने पटना पर हमला कर दिया. वीडियो देखिए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement