The Lallantop
Logo

खालिस्तान बहुत सुना... पर इस शब्द का असली मतलब जानते नहीं होंगे?

खालिस्तान की मांग समय-समय पर उठती रहती है. लेकिन इस शब्द का मतलब क्या है?

पिछले कुछ दिनों से देश भर में तीन शब्द चर्चा में हैं- अमृतपाल सिंह, 'वारिस पंजाब दे' और खालिस्तान. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को फरार घोषित किया हुआ है. पुलिस के मुताबिक उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है. अमृतपाल सिंह 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख है. अलग स्वतंत्र देश 'खालिस्तान' की वकालत करते हैं. पुलिस ने अमृतपाल के संगठन से जुड़े 78 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बीच खालिस्तान शब्द फिर से भारतीय राजनीति के केंद्र में आ चुका है.