The Lallantop
Logo

बैठकी: बृजेंद्र काला इंटरव्यू में सौरभ द्विवेदी को कपूर परिवार, इरफ़ान ख़ान, बॉलीवुड पर क्या बता गए?

एक्टर बृजेंद्र काला उत्तराखंड से हैं और बचपन में मथुरा में रहे जहां से सिनेमा का सफर शुरू हुआ. जब वी मेट, पान सिंह तोमर, पीके जैसी फिल्मों में रोल किए हैं. हासिल से बॉलीवुड में शुरुआत की. बृजेंद्र काला ने कपूर परिवार, इरफ़ान, बॉलीवुड पर क्या कहा जानने के लिए देखें बैठकी का नया एपिसोड.

Advertisement

बैठकी में हमारे मेहमान हैं एक्टर बृजेंद्र काला. वे उत्तराखंड से हैं और बचपन में मथुरा में रहे जहां से सिनेमा, थिएटर का सफर शुरू हुआ. उन्होंने जब वी मेट, पान सिंह तोमर, आंखों देखी, पीके, ट्यूबलाइट, बत्ती गुल मीटर चालू और जॉली एलएलबी जैसी फिल्मों में कई अलग-अलग रोल निभाए हैं. उन्होंने 2003 में तिग्मांशु धूलिया निर्देशित हासिल से बॉलीवुड में शुरुआत की. इस एपिसोड में उन्होंने अपनी जिंदगी, बॉलीवुड करियर और अपनी नई फिल्म गुड लक के बारे में बात की है. अभी देखें पूरा एपिसोड

Advertisement

Advertisement
Advertisement