बहुचरा जी मंदिर में देश भर से किन्नर क्यों आते हैं?
यहां पर खिलजी को लेकर एक बहुत रोचक कहानी सुनाई जाती है.
Advertisement
बेचराजी में माता का मंदिर है. कोई बेचराजी माता कहता है, तो कोई बहुचराजी. देवी दुर्गा का ही एक रूप. सवारी मुर्गा. किन्नरों का खास जुड़ाव है इस मंदिर से. मंदिर में कई मुर्गे घूमते रहते हैं. लोग मन्नत मांगते हैं, जिनकी मन्नत पूरी हो जाती है, वो मुर्गा छोड़ जाते हैं. टेम्पल इंस्पेक्टर (हां, ये एक सरकारी पद है) गुणवंत भाई एक रोचक कहानी सुनाते हैं. कि खिलजी यहां आया था.
Advertisement
Advertisement