इतिहास में बहुत से शासक हुए जिनके नाम के आगे ‘द ग्रेट’ जोड़ा गया. लेकिन 18 शताब्दी तक जितने भी ग्रेट हुए उनमें एक बात कॉमन थी कि वो सब मर्द थे. इतिहास में पहली ग्रेट कहलाए जाने वाली रानी रूस में पैदा हुई थी. नाम था महारानी कैथरीन द ग्रेट. उनकी पैदाइश एक छोटे से राज परिवार में हुई थी. लेकिन शादी हुई रूस के होने वाले ज़ार के साथ. शादी के कुछ ही समय बाद कैथरीन ने अपने प्रेमी की मदद से ज़ार को सत्ता से उतार फेंका और खुद महारानी बन गई. 1762 से 1796 तक उन्होंने रूस पर एकछत्र राज किया. उन्होंने रूस की सीमा का विस्तार करते हुए उसे बाकी यूरोपियन साम्राज्यों के बराबर लाकर खड़ा किया. इतना ही नहीं कैथरीन ने रूस में लड़कियों के स्कूल बनाए, रूस को आधुनिकता से रूबरू करवाया, क़ानून का राज स्थापित किया. यहां तक कि जिस क्रीमिया के लिए आज दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की दहलीज पर खड़ी है, इसे रूस का हिस्सा बनाने वाली भी वहीं थीं. हालांकि रूस के महान इतिहास की चर्चा में आप उनका नाम कम सुनेंगे. इतिहास की इस सबसे महान महारानी के नाम पर जो बात सबसे फेमस हैं, वो ये कि उनकी मौत घोड़े के साथ सेक्स करने के दौरान हुई थी. जो कि कोरी गप्प है. महारानी कैथरीन ने समाज के तमाम नियमों को धता बताते हुए उम्र भर शादी नहीं की. लेकिन तमाम प्रेमी बनाए। इसके चलते उन्हें बदचलन और न जाने क्या क्या कहा गया. जबकि इतिहास के चंद ही पुरुष शासक ऐसे रहे जिनकी एक से ज्यादा रानियां न रहीं हो. बहरहाल हिपोक्रेसी की ये सीमा सिर्फ रूस तक ही सीमित नहीं थी. दुनिया भर में जितनी भी ताकतवर महिला शासक हुई उनके नाम बदचलन और चुड़ैल जैसे विशेषण लगते रहे. आज बात ऐसी ही एक महारानी की. जो भारत में पैदा हुई. और आधुनिक इतिहासकारों ने जिन्हें कैथरीन ऑफ कश्मीर का नाम दिया. इन महारानी का नाम था दिद्दा. क्या थी दिद्दा की कहानी? देखिए वीडियो.
तारीख: कश्मीर की सबसे महान रानी को चुड़ैल क्यों कहा गया?
कैथरीन ने रूस में लड़कियों के स्कूल बनाए, रूस को आधुनिकता से रूबरू करवाया, क़ानून का राज स्थापित किया.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)














.webp)


