सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को एक होटल के कमरे में मृत पाई गई. हालांकि सुनंदा अपने आप में एक सफल कारोबारी थीं. लेकिन कांग्रेस नेता शशि थरूर से उनका रिश्ता इसे एक हाई प्रोफ़ाइल केस बना गया. साल 2023 में इस केस को 9 साल बीत चुके हैं. सोचा हमने कि एक बार दोबारा इस पूरे केस पर नजर डाली जाए ताकि सिलसिलेवार ढंग से जाने कि इस केस में हुआ क्या था?
तारीख: क्या है सुनंदा पुष्कर की मौत की पूरी कहानी?
वरिष्ठ पत्रकार कावेरी बामजई लिखती हैं "दिल्ली हर चीज माफ़ कर सकती है, लेकिन शख्सियत से भरी एक राजनेता की पत्नी को कभी माफ़ नहीं कर सकती."
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement