आज से पांच हज़ार साल पहले आदमी कैसे रहता होगा? वो क्या खाता होगा? क्या पहनता होगा? उसका रहन सहन कैसा होगा? वो अगर शिकार करता होगा तो कैसे? उसने धातु का इस्तेमाल करना कैसे सीखा होगा. इन सवालों के जवाब इतिहासकार और पुरातत्वविद लम्बे समय से खोजने की कोशिश करते रहे हैं. लेकिन फिर जैसा कहते हैं , हज़ार शब्द -एक तस्वीर इसलिए देखिए फ़ोटो- ये तस्वीर फोरेंसिक reconstruction द्वारा बनाई गई है. और ये उस आदमी की तस्वीर है जो आज से पांच हजार साल पहले जिंदा था. इस आदमी का नाम है. ओत्ज़ी.
तारीख: 5000 साल पुरानी ममी के एक्स-रे से क्या पता चला?
आज से पांच हज़ार साल पहले आदमी कैसे रहता होगा? वो क्या खाता होगा? क्या पहनता होगा? उसका रहन सहन कैसा होगा?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
ओत्ज़ी- असल में एक ममी है.
पूरा किस्सा जानने के लिए देखें वीडियो.
Advertisement