1984 में खालिस्तान मूवमेंट की आग ने पंजाब को बर्बाद किया, जिसे बुझाने में पंजाब में कई दशक खो गए. इसके बाद भी ये आग रह रहकर अपना सर उठाती रहती है. कभी भारत में तो कभी भारत से बाहर. क्या है खालिस्तान आंदोलन की पूरी कहानी. जानेंगे तारीख के आज के एपिसोड में.