The Lallantop
Logo

तारीख: आख़िरी मुगल शहजादे का क्या हश्र हुआ?

कैसे हुई बहादुर शाह जफर के बेटों की मौत?

तारीख के इस एपिसोड में जानिए मुगल सल्तनत के आखिरी दिनों की कहानी. आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के राज के अंतिम दिनों में दिल्ली हैजा महामारी को झेल रही थी. इसी महामारी के दौरान 1856 में मुगल तख्त के वारिस की मौत हो जाती है. वहीं कुछ सूत्रों का मानना है कि शहजादे की मौत महामारी से नहीं बल्कि जहर से हुई, और इसका कारण मुगल ताज पर कब्जा करना बताया जाता है. क्या सच में शहजादे की मौत के लिए ये साजिश जिम्मेदार है? जानने के लिए देखिए तारीख.