The Lallantop
Logo

तारीख: इतिहास का सबसे महान समुराई मरते वक्त अपने कौन से राज़ बयान कर गया?

7 साल की उम्र में उसने अपने खुद के पिता को ललकार दिया था.

Advertisement

13 साल का एक लड़का एक रोज़ नदी किनारे टहल रहा था. तभी उसकी नज़र एक पट्टे पर पड़ी. पट्टे पर लिखा हुआ था- मैं इस प्रान्त के हर योद्धा को दो-दो हाथ करने के लिए चुनौती देता हूं. जिस लड़के ने इस चुनौती को देखा. वो कोई आम लड़का नहीं था. 7 साल की उम्र में उसने अपने खुद के पिता को ललकार दिया था. पिता ने एक रोज़ गुस्से में अपनी कटार उसकी ओर फेंक दी. लड़का बच गया लेकिन पिता ने उसे घर से उठाकर बाहर फेंक दिया. लड़के ने शहर छोड़ दिया. वो एक मठ में जाकर रहने लगा. अगले 6 साल तक हर रोज़ वो जंगल में जाता और पेड़ों के साथ मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस करता. उस रोज़ जब उसे पट्टे पर लिखा चैलेंज दिखा, वो गया और पट्टे के नीचे अपना नाम लिखा आया. 13 साल की उम्र में अपने से दोगुनी उम्र के योद्धा को ललकारने वाले इस लड़के का नाम था मिया मोटो मुसाशी. जापान के इतिहास का सबसे महान समुराई. देखें वीडियो. 

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement