एक गुरु जिनके नाम में तलवार थी. एक गुरु जिन्होंने एक समुदाय की बागडोर तब संभाली, जब देश का राजा उनका दुश्मन बन गया था. एक गुरु जिन्हें हिन्द की चादर कहा गया. जो चादर की तरफ फ़ैल गया लेकिन झुका नहीं. अंत में चाहे इसके लिए उन्हें सर कलम कराना पड़ा हो. हम बात कर रहे हैं. आज हम आपको सुनाएंगे कहानी सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर की. देखें वीडियो.
तारीख: गुरु तेग बहादुर की कहानी, औरंगज़ेब ने किस बात का बदला लिया?
कहानी सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर की.
Advertisement
Advertisement
Advertisement