The Lallantop
Logo

तारीख: कोल्ड वॉर के दौरान क्यूबा में CIA का सीक्रेट ऑपरेशन फेल होने के पीछे की कहानी

23 दिसंबर, जब एक देश ने बेबी फूड और दवाओं के लिए कैदियों की अदला-बदला की.

Advertisement
आज 23 दिसंबर है. ये तारीख़ जुड़ी है एक रिहाई से. जब एक देश ने बेबी फ़ूड और दवाओं के एवज में क़ैदियों की अदला-बदली की. ये लोग उस देश में तख़्तापलट के इरादे से पहुंचे थे, लेकिन क़ैदी बन गए. इस पूरी घटना ने एक महाशक्ति की जगहंसाई करवा दी थी. एक दिलचस्प बात पता है? जिस देश पर हमला हुआ, उसने हमला करनेवालों को थैंक्यू कहा था. ये क़िस्सा क्या है? जानते हैं विस्तार से. देखिए वीडियो -

Advertisement
Advertisement
Advertisement