The Lallantop
Logo

तारीख: ब्रिटेन की नाक में दम करने वाला सबसे छोटा देश कौन सा है?

फर्ज़ करें जंगल में एक खंडर है. वीरान, बंजर बेनाम. एक रोज़ एक आदमी उस पर कब्ज़ा कर लेता है...

Advertisement

फर्ज़ करें जंगल में एक खंडर है. वीरान, बंजर बेनाम. एक रोज़ एक आदमी उस पर कब्ज़ा कर लेता है. और घोषणा कर देता है कि ये खंडहर एक देश है. जिसकी अपनी करेंसी अपना पासपोर्ट है. जिसका अपना राजा है, रानी है और शहजादा भी है. अब सोचिए वो देश क्या करेगा जिसकी सीमा में ये खंडर पड़ता है. क्या हो अगर किसी दिन एक दूसरा आदमी इस खंडहर/देश पर हमला कर शहजादे को किडनैप कर ले. और खुद को नया राजा घोषित कर दे. फंतासी सी लगने वाली ये कहानी है सीलैंड नाम के एक देश की. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement