The Lallantop
Logo

तारीख: एक अफवाह फैलाकर कैसे अलाउद्दीन खिलजी ने देवगिरी पर कब्जा किया?

राजा रामचंद्र ने अफवाह को सच मानकर खिलजी से संधि कर ली.

Advertisement

आज 24 मार्च है और आज की तारीख का सम्बंध है अलाउद्दीन खिलजी से. देवगिरी राज्य कभी किसी आक्रमण से नहीं गुजरा था. इसलिए मेंटेनेंस ना होने के चलते समय के साथ किले की सुरक्षा में कुछ सुराख़ पैदा हो गए थे. अलाउद्दीन की सेना ने इसका फ़ायदा उठाया और किले पर चढ़ाई शुरू कर दी. फिर भी किला कई दिन तक तक सुरक्षित रहा. फिर अलाउद्दीन ने एक और अफ़वाह फैलाई कि उनकी टुकड़ी सिर्फ़ वैनगार्ड है और 20 हज़ार घुड़सवारों की शाही सेना पीछे से आ रही है. राजा रामचंद्र को जब ये पता चला तो उन्होंने संधि करने में ही भलाई समझी. जिसके तहत राजा रामचंद्र देव ने अलाउद्दीन को बहुत सी धन दौलत और साथ में सालाना चौथ देने का वादा किया. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement