The Lallantop
Logo

तारीख: 'एक दिन तो सबको मरना है' कह गणेश शंकर विद्यार्थी ने भीड़ से बच निकलने से इंकार कर दिया!

विद्यार्थी को पत्रकारिता का आदर्श कहे जाने के पीछे यह वजह थी.

Advertisement

आज 25 मार्च है और आज की तारीख का सम्बंध है गणेश शंकर विद्यार्थी से. गणपत सिंह नाम के एक चश्मदीद के अनुसार गणेश दो तरफ़ा भीड़ के बीच में फ़ंस चुके थे. कुछ लोगों ने उन्हें गली में ले जाने की कोशिश की, ताकि उनकी जान बच सके. लेकिन उन्होंने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि, एक ना एक दिन तो सबको मरना है. इसके बाद भीड़ ने विद्यार्थी पर हमला कर दिया. एक ने चाकू भोंका तो दूसरे ने कुल्हाड़ी से वार किया. दो दिन बाद उनकी हॉस्पिटल के एक ढेर में उनकी लाश मिली. जिसकी हालत इतनी बुरी कर दी गई थी कि उनके सफ़ेद खादी के कपड़ों से उन्हें पहचाना गया. इसके अलावा उनकी जेब में 3 चिट्ठियां मिली जो उन्होंने उसी सुबह लिखी गई थीं. देखिए वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement