The Lallantop
Logo

तारीख: क्या रमन इफैक्ट के लिए नोबेल दो लोगों को मिलना चाहिए था?

कम्युनिस्ट भारत में अपने हाथ-पांव फैलाने की कोशिश कर रहे थे और केरल का सामजिक और राजनैतिक माहौल इसके लिए एकदम मुफीद था.

Advertisement

आज 13 जून है. आज की तारीख का संबंध है EMS नम्बूदरीपाद से. आज ही के दिन यानी 13 जून, 1909 को EMS नम्बूदरीपाद का जन्म हुआ था. एक ब्राह्मण परिवार में जन्में नम्बूदरीपाद ने कांग्रेस से ही अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत की थी. वो जय प्रकाश नारायण और राम मनोहर लोहिया समेत कांग्रेस के एक धड़े, सोशलिस्ट पार्टी के मेंबर थे. बाद में वो CPI से जुड़ गए. कम्युनिस्ट भारत में अपने हाथ-पांव फैलाने की कोशिश कर रहे थे. और केरल का सामजिक और राजनैतिक माहौल इसके लिए एकदम मुफीद था. केरल में जाति की लाइंस पूरे देश के मुकाबले और भी गहरी चॉक से खींची गयी थी. जिसके चलते 20वीं सदी के शुरुआती दौर में वहां एक के बाद एक आंदोलन हुए. जो महिलाओं और पिछड़ों के अधिकार, मसलन शिक्षा, मंदिर प्रवेश आदि से जुड़े हुए थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement