ये देश हिंसा और आघातों में जन्मा है. लेकिन जीवित रहने में विश्व चैंपियन है. ये बात वोलोदिमिर येरमोलेंको ने ‘यूक्रेन इन हिस्ट्रीज एंड स्टोरीज़ नाम की किताब में लिखी है. यूक्रेन का ऐसा कौन सा इतिहास है, जिसमें हिंसा भी है, आघात भी और जीजिविषा भी. अकाल से लेकर सांस्कृतिक संघर्ष तक झेल चुके यूक्रेन का इतिहास क्या है, कैसे ये देश कॉन्फ्लिक्ट के इस स्तर तक पहुंच गया कि 3 साल से भी ज़्यादा समय से जंग लड़ रहा है. जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.
तारीख: रूस-यूक्रेन जंग की असल वजह क्या है? यूक्रेन को रूस में क्यों मिलाना चाहते हैं पुतिन?
Second World War के समय 1941 में Germany ने Soviet Union पर हमला किया और Ukraine पर कब्ज़ा कर लिया. कुछ यूक्रेनी लोगों को लगा कि जर्मन उन्हें सोवियत उत्पीड़न से आज़ादी दिलाएंगे. लेकिन नाजी शासन और भी क्रूर निकला.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement