महमूद गजवनी ने भारत के उत्तर और पश्चिमी इलाके में भयंकर लूट मचाई. बताया जाता है कि 1000 ईस्वी से 1026 ईस्वी के बीच उसने कुल 17 बार हिंदुस्तान पर आक्रमण किया. इस काम में उसका साथ देने वाले कई सिपहसलार और करीबी थे जो हिंदुस्तान आए और यही के हो गए. इनमें एक नाम है. सैयद सालार मसूद गाजी का. जिनकी दरगाह पर चादरें चढ़ाई जाती है, लोग इबादत करने पहुंचते है और जेठ महीने में उनकी याद में मेला भी लगता है. कौन थे सैयद सालार मसूद गाजी? राजा सुहेलदेव से उनका क्या विवाद था? हिंदू उनकी मज़ार पर क्यों जाते हैं? जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.
तारीख: कौन थे सालार मसूद गाजी जिनकी मज़ार पर Prayagraj में बवाल हो गया?
अब सालार मसूद गाजी के पास सीमित संसाधन थे और गजनवी थी बहुत दूर. मदद की ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती थी. ऐसे में उन्होंने आसपास के हिंदू राजाओं को ठिकाने लगाने लगे.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement