The Lallantop
Logo

तारीख: कहानी उस मकबरे की जिसे भारत का सबसे पुराना मकबरा कहा जाता है?

स्थानीय लोग इसे पीरबाबा की दरगाह के तौर पर बताते हैं. इसे मन्नत पूरा करने वाला भी बताया जाता है. शायद इन्हीं वजहों से आस-पास के गांव वाले, इसका खास ख्याल भी रखते हैं.

दिल्ली की भीड़-भाड़ के बीच एक मकबरा. जो किसी बेहतरीन संजोए गए राज़ से कम नहीं है. भारत का सबसे पुराना मकबरा. पीर बाबा की एक मज़ार, जो असल में एक राजकुमार की कब्रगाह है. पर आज इसे देखकर, इसके प्राचीन इतिहास का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. इसमें धार्मिक रंग चढ़ा नज़र आता है. जिसकी आड़ में इसका इतिहास धूमिल हो जाता है. कुछ कहते हैं कि सुल्तान ने यहां खजाना दफन करवाया था. क्या है इस मकबरे की कहानी, इसमें किसे दफ्न किया गया है, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.