17 नवंबर 1525 को बाबर और उसकी सेना हिंदुस्तान के लिए निकलती है. हालांकि अपनी आने वाली नस्लों सी किस्मत न पाई थी उसने तो उसके हिस्से में हिंदुस्तान के सिर्फ पांच बरस आए. पर, इस सफर की कई रोचक कहानियों का जिक्र अपनी किताब बाबरनामा में करता है. जिनसे उसके बारे में काफी कुछ जानने मिलता है. क्या है बादशाह बाबर की कहानियां, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.