The Lallantop
Logo

तारीख: मुगल बादशाह बाबर का चुटकुला, जिसकी वजह से उसे माफी मांगनी पड़ी

सुल्तान इब्राहिम लोदी दिल्ली की गद्दी पर था. लेकिन वो कमजोर पड़ रहा था. कई अफगान जैसे कि आलम खान उसके राज से नाराज थे. इसलिए इब्राहिम लोदी के रिश्तेदार आलम खान, उसे गद्दी से हटाने के लिए बाबर की मदद लेता है.

Advertisement

17 नवंबर 1525 को बाबर और उसकी सेना हिंदुस्तान के लिए निकलती है. हालांकि अपनी आने वाली नस्लों सी किस्मत न पाई थी उसने तो उसके हिस्से में हिंदुस्तान के सिर्फ पांच बरस आए. पर, इस सफर की कई रोचक कहानियों का जिक्र अपनी किताब बाबरनामा में करता है. जिनसे उसके बारे में काफी कुछ जानने मिलता है. क्या है बादशाह  बाबर की कहानियां, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.

Advertisement

Advertisement
Advertisement