The Lallantop
Logo

तारीख: इतिहास की वो तस्वीरें जिन्होंने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया

तस्वीर के बारे में सबसे अच्छी बात ये हैं कि वो कभी नहीं बदलती. चाहे उसमें दिख रहे लोग बदल जाएं.

ऐसी तमाम तस्वीरें हैं जो नहीं बदलीं. उन्होंने दुनिया बदलने में मदद जरूर की. कुछ ने युद्ध के भयावह दृश्य लोगों के सामने रखे. आम लोगों को पता चला कि युद्ध दो देशों की लड़ाई से कहीं ज्यादा बड़ा मामला है. ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिन्होंने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. कुछ तस्वीरों ने बच्चों पर हो रही क्रूरता सामने रखी. कुछ ने अकाल का चेहरा दुनिया के सामने लाया. कुछ विज्ञान की सबसे बड़ी खोज में साथ देती हैं. कुछ पहली उड़ान को बताती हैं, तो कुछ उड़ान की त्रासदी को. तस्वीरों ने इतिहास को दिखाया, उसे बदला भी. तारीख के इस वीडियो में बात होगी ऐसी ही कुछ तस्वीरों की जो अपने आप में कहानी से कम नहीं हैं. क्या है इनकी कहानी, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.