The Lallantop
Logo

तारीख़: Soviet Russia के सबसे बड़े नेता को Mummy क्यों बना दिया गया?

लेनिन की मौत के बाद स्टालिन उनकी ममी क्यों बनाना चाहते थे?

Advertisement

20 दिसंबर 1923 की रात. सेंट पीटर्सबर्ग की एक पुरानी सी बिल्डिंग में देर रात मीटिंग चल रही थी. इस मीटिंग में एक तरफ बैठे थे, जोसेफ स्टालिन, और उनके सामने तीन कुर्सियों में पोलितब्यूरो के तीन मेंबर बैठे हुए थे. मीटिंग स्टालिन ने बुलाई थी. एजेंडा था - अगर लेनिन की मौत हो गई तो क्या होगा. लेनिन की तबीयत ख़राब थी. पोलितब्यूरो के सदस्य भी इसी फ़िक्र में थे. लेकिन किसी को कुछ सूझ नहीं रहा था. तभी स्टालिन उठे. और बोले- लेनिन नहीं रहेंगे लेकिन उनका शरीर रहेगा. ये सुनकर सामने बैठे तीनों लोग शॉक में थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

स्टालिंन के कहने का मतलब था लेनिन की डेड बॉडी को ममी में तब्दील कर दिया जाएगा. जो आधुनिक दुनिया की पहली ममी होगी. लेकिन क्यों?
लेनिन की मौत के बाद स्टालिन उनकी ममी क्यों बनाना चाहते थे?
कैसे बनी ये ममी?
और आज तक दफनाई क्यों नहीं गई?
ये सब जानेंगे आज के तारीख़ में. 

Advertisement
Advertisement