The Lallantop
Logo

तारीख: जिन्ना की मौत क्या कोई साजिश थी?

जियारत बलूचिस्तान का एक ऊंचाई वाला इलाका है. देवदार के घने जंगलों से घिरा हुआ. जिसके चलते यहां काफी ठंड पड़ती थी. ये मौसम जिन्ना की सेहत के लिए ठीक नहीं था.

Advertisement

BBC के एक आर्टिकल में पाकिस्तान के इतिहासकार, अकील जाफरी मुहम्मद अली जिन्ना से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं. ये बात है जुलाई 1948 की. जिन्ना बीमार थे. TB की बीमारी. ऐसी हालत में किसी ने उन्हें जियारत जाने की सलाह दी. किसने दी? ये पाकिस्तान में एक बड़ा सवाल है. बहरहाल जिन्ना जियारत गए. जियारत बलूचिस्तान का एक ऊंचाई वाला इलाका है. देवदार के घने जंगलों से घिरा हुआ. जिसके चलते यहां काफी ठंड पड़ती थी. ये मौसम जिन्ना की सेहत के लिए ठीक नहीं था. जिन्ना की तबीयत काफी खराब थी. खाना पचता नहीं था. इसलिए कुछ खाने का मन भी नहीं होता था. डॉक्टर ने एक रोज़ जिन्ना की बहन फातिमा जिन्ना से कहा, 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

"आपके भाई को खाने के लिए तैयार करना जरुरी है. बताइए उनका पसंदीदा खाना क्या है?"


फातिमा जिन्ना ने बताया कि बंबई में एक बावर्ची हुआ करता था. 

Advertisement

“जिसके हाथ का खाना जिन्ना शौक से खाते थे. लेकिन पाकिस्तान बनने के बाद बावर्ची कहां गया, पता नहीं”

पूरा किस्सा जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement