साल 1819 की बात है. जान स्मिथ नाम का एक ब्रिटिश आर्मी अफसर एक रोज़ शिकार के लिए निकला. महाराष्ट्र के औरंगाबाद से कुछ 100 किलोमीटर दूर सह्याद्री की पहाड़ियों पर मौजूद जंगल में उसे एक नदी दिखाई दी. जिसे स्थानीय लोग वाघोरा बुलाते थे. इस नदी के किनारे घूमते हुए स्मिथ शिकार की तलाश कर रहा था, जब नदी से ऊपर पहाड़ियों पर उसे एक गुफा का मुहाना दिखाई दिया. गुफा में बाघ हो सकता है, ये सोचकर स्मिथ गुफा के अंदर गया. रौशनी जलाकर जब उसने गुफा के अंदर देखा तो नजारा देखकर हैरान रह गया. ये अजंता की गुफाएं थीं. स्मिथ ने इन गुफाओं की खोज नहीं की लेकिन वो पहला यूरोपियन शख्स था जो इन गुफाओं तक पहुंचा. अजंता और एलोरा ये दो नाम एक साथ लिए जाते हैं. लेकिन ये गुफाओं के दो अलग-अलग समूह है. पूरा किस्सा जानने के लिए देखें वीडियो.
तारीख: एलोरा की गुफाओं में क्या एलियंस ने बनाया मंदिर?
लगभग 1500 साल पहले बनाया गया कैलाशा मंदिर. 1500 साल में अजंता की गुफाओं के बारे में हम बहुत कुछ जान चुके हैं. लेकिन बहुत कुछ ऐसा है जो जानना बाकी है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement