साल 2017 की बात. जापान के लोगों पर उस साल एक विपदा आन पड़ी. भारी ब्लंडर हो गया था. एक ट्रेन थी. जिसके निकलने का वक्त था, 9 बजकर 44 मिनट और 40 सेकेंड. लेकिन मुआ ड्राइवर ट्रेन को 9 बजकर 44 मिनट और 20 सेकेंड पर ही स्टार्ट कर निकल गया. पूरे 20 सेकेंड की जल्दी. नतीजा- पूरे जापान में हाहाकार. दुनिया भर के चैनलों पर ब्रेकिंग न्यूज़. इस गुनाह -ए- अज़ीम की सफाई कौन देगा? ड्राइवर, ट्रेन कंपनी या खुद सरकार! आखिरकार जब कंपनी सरेआम आकर गिड़गिड़ाई, पूरे जापान से माफी मांगी गई, तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ.