तारीख के आज के एपिसोड में बात करेंगे जमजमा तोप (Jamjama cannon) के बारे में. इस तोप की कहानी के लिए हमें 18वीं सदी में जाना होगा. इस तोप को 1762 में पारसी तोप निर्माता शाह नाजिर ने बनाया था. दरअसल लाहौर में मुस्लिम शासकों ने सालों तक गैर मुस्लिमों पर जजिया टैक्स (Jizya Tax) लगाया था. जो टैक्स नहीं दे पाते, वो बर्तन दे देते थे. इन्हीं बर्तनों को पिघला कर दो तोप बनाई गई. जो अहमद शाह अब्दाली (Ahmad Shah Abdali) को बहुत प्यारी थी. इस तोप की पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.
तारीख: अहमद शाह अब्दाली को पानीपत जिताने वाली तोप की कहानी, जिसे जजिया टैक्स से बनाया गया था
जमजमा तोप. इस तोप को किम गुन भी कहा जाता था. ये आज के वक्त में पाकिस्तान के लाहौर में मौजूद है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement