The Lallantop
Logo

मास्टर क्लास: अफगानिस्तान के नए राजदूत को मान्यता देकर क्या भारत तालिबान को मान्यता देगा?

अफगानिस्तान के दिल्ली स्थित भारतीय दूतावास में क्या चल रहा है?

दिल्ली स्थित अफगानिस्तान दूतावास में पुराने राजदूत की जगह तालिबान समर्थित राजदूत की नियुक्ति की खबरें आईं. फिर दूतावास ने इससे इनकार किया. आज मास्टर क्लास में जानेंगे कि अफगानिस्तान के दिल्ली स्थित भारतीय दूतावास में क्या चल रहा है? इस पर अफगानी मीडिया ने क्या कहा? तालिबान किस कोशिश में है? और भारत इस मामले में क्या करेगा? देखें वीडियो.