ऐक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने हाइड्रोजन परॉक्साइड नेबुलाइज़ेशन की वकालत की है. मगर सोशल मीडिया पर डॉ. साइरिएक ऐबी फिलिप्स उर्फ़ ‘द लिवर डॉक’ (The Liver Doc) समेत कई डॉक्टर्स ने समांथा की आलोचना की है. डॉक्टरों ने कहा है कि वो ग़लत सूचना फैला रही हैं. ऐसी चीज़ को बढ़ावा दे रही हैं, जो नुक़सानदेह हो सकती है. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो-
समांथा प्रभु ने वायरल इनफेक्शन पर ऐसी सलाह दी कि डॉक्टर जेल में डालने की बात करने लगे
समांथा के सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक़, ये प्रक्रिया 'चमत्कार' है. इससे उनका सांस से जुड़ा इनफ़ेक्शन ख़त्म हो गया. लेकिन विवाद तब हुआ जब उन्होंने दुनिया को सलाह दे दी कि आम वायरल इनफ़ेक्शन के दौरान भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement