The Lallantop
Logo

जंग के बीच रुस अमीर कैसे हो रहा है?

बड़े बुजुर्ग कह गए हैं. लड़ाई से नुकसान ही होता है. चाहे लड़ाई लोगों के बीच हो या देशों के बीच. लेकिन इस दुनिया में नॉर्म और एक्सेप्शन दोनों के लिए जगह है. सो इस सिद्धांत का अपवाद भी मौजूद है. जैसे रूस. 1 जुलाई को आई वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट बताती है कि दो साल से चल रहे युद्ध के बावजूद साल 2023 में रूस की आमदनी बढ़ी है.

Advertisement

इस वीडियो में बात करेंगे-

- कैसे रूस और यूक्रेन ने युद्ध के बीच अपनी आमदनी बढ़ा ली?

Advertisement

- क्या है ये हाई इनकम इकॉनमी, जिसका टैग रूस को मिला है?

Advertisement
Advertisement