The Lallantop
Logo

तारीख़: क्या है पूनिया मर्डर केस, जिसमें परिवार के आठ लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी

आरोपी सोनिया फांसी पाने वाली पहली महिला हो सकती थी!

हमारा स्पेशल शो, तारीख़. इसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 23 अगस्त है और आज की तारीख़ का संबंध है एक हत्याकांड से. तहक़ीक़ात से जो पता चलता है. उससे पुलिस के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. घर में जब कोई घुसा ही नहीं तो हत्या कैसे हुई? 8 लोगों की हत्या हो गई और किसी की चीख-पुकार की आवाज़ तक ना आई! ये सब कैसे और क्यों हुआ? देखिए वीडियो.