The Lallantop
Logo

पैंडोरा पेपर्स: आप पेट्रोल-माचिस पर टैक्स देते रहे, धुरंधरों ने टैक्स चोरी के नए तरीके निकाल लिए

क्या है टैक्स हैवेन, अमीरों की टैक्स चोरी का आप पर क्या असर पड़ता है?

Advertisement

4 अक्टूबर, 2021. सुबह भानुमती का डिब्बा खुला. इससे टैक्स चोरी से लेकर मनी लॉन्ड्रिंग जैसी बुराइयां सामने आईं. करीब 12 करोड़ लीक हुए दस्तावेजों की जांच के आधार पर पेंडोरा पेपर्स के खुलासे से दुनिया भर में हड़कंप मच गया. खुलासे में दुनिया के कई अमीर और ताकतवर लोगों पर से पर्दा उठ चुका है. उन्होंने ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में अपनी संपत्ति छिपाई है. इस लिस्ट में 380 भारतीयों के नाम भी हैं. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement